scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशउपराष्ट्रपति चुनाव: सोमवार को नयी दिल्ली में शिवसेना सांसदों की बैठक

उपराष्ट्रपति चुनाव: सोमवार को नयी दिल्ली में शिवसेना सांसदों की बैठक

Text Size:

ठाणे, सात सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति पद के लिए नौ सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले सोमवार को नयी दिल्ली में शिवसेना सांसदों की एक अहम बैठक होगी। शिवसेना के एक नेता ने यह जानकारी दी।

शिवसेना प्रवक्ता और ठाणे से सांसद नरेश म्हास्के ने रविवार को बताया कि पार्टी के प्रमुख नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर शिवसेना संसदीय दल के नेता श्रीकांत शिंदे ने यह बैठक बुलाई है।

इस साल जुलाई में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद चुनाव हो रहा है।

सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने विपक्ष के उम्मीदवार और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी (सेवानिवृत्त) के खिलाफ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है।

एकनाथ शिंदे पहले ही राजग उम्मीदवार को शिवसेना का समर्थन दे चुके हैं। म्हस्के ने कहा, ‘‘श्रीकांत शिंदे ने शिवसेना के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को रविवार रात तक दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया है। बैठक सोमवार के लिए तय की गई है, जहां डॉ. राधाकृष्णन के पक्ष में अधिकतम वोट सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा और रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।’’

म्हस्के ने कहा, ‘‘डॉ. श्रीकांत शिंदे को शिवसेना सांसदों की एकजुटता और समर्थन का मजबूत प्रदर्शन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया और जरूरी सावधानियों के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।’’

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments