scorecardresearch
Wednesday, 10 September, 2025
होमदेशहिमंत ने ‘वृंदावनी वस्त्र’ के लिए नए संग्रहालय के विवरण पर जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के साथ चर्चा की

हिमंत ने ‘वृंदावनी वस्त्र’ के लिए नए संग्रहालय के विवरण पर जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के साथ चर्चा की

Text Size:

गुवाहाटी, सात सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुवाहाटी में एक अत्याधुनिक संग्रहालय के निर्माण के संबंध में जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता जिंदल के साथ विस्तृत चर्चा की।

उक्त संग्राहलय में 16वीं शताब्दी के रेशमी ‘वृंदावनी वस्त्र’ प्रदर्शित किए जाएंगे। वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव द्वारा निर्मित ‘वृंदावनी वस्त्र’ को वर्तमान में लंदन के ब्रिटिश संग्रहालय में रखा गया है और 2027 में इन्हें सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए असम को कुछ समय के लिए दिया जाएगा।

शर्मा ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “असम की सांस्कृतिक विरासत के लिए एक ऐतिहासिक कदम। आज, मैंने जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता जिंदल के साथ गुवाहाटी में एक विश्व स्तरीय संग्रहालय के निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की, जिसमें अमूल्य ‘वृंदावनी वस्त्र’ प्रदर्शित किए जाएंगे।”

उन्होंने कहा, “महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के काल में बुनी गई 16वीं शताब्दी की यह असाधारण वस्त्र कृति 2027 में कुछ समय के लिए असम लायी जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जेएसडब्ल्यू गुवाहाटी में एक अत्याधुनिक संग्रहालय का निर्माण करेगा, जिसे वैश्विक मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा और इसमें ब्रिटिश संग्रहालय की विशिष्टताओं का पालन किया जाएगा।

शर्मा ने 30 अगस्त को कहा था कि ब्रिटिश संग्रहालय ‘वृंदावनी वस्त्र’ को कुछ समय के लिए देने के लिए सहमत हो गया और उसने राज्य में 18 महीनों के लिए इसके प्रदर्शन के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा सहित कुछ शर्तें रखी हैं।

उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत इस संग्रहालय का निर्माण करेंगी।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments