देहरादून, छह सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति को अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर एक हिंदू लड़की से शादी करने और फिर उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाने तथा दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
लड़की द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मोनिस नाम के व्यक्ति ने एक वैवाहिक साइट पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई, जिसमें उसने खुद को ‘‘मनीष चौधरी, पुत्र अमित चौधरी’’ बताया था और दिसंबर 2024 में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उससे शादी कर ली।
बाद में लड़की को पता चला कि उसका पति असल में मेरठ निवासी इरशाद अहमद का बेटा मोनिस है, जो वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में रह रहा था।
जांच में यह भी पता चला कि मोनिस पहले से ही विवाहित था और एक मुस्लिम लड़की से उसकी शादी हुई थी।
वहीं, हिंदू लड़की से शादी के बाद, आरोपी और उसके परिवार ने दहेज के रूप में उसके (लड़की के) परिवार से 2 लाख रुपये नकद, एक कार और सोने के गहने की मांग की तथा उस पर धर्मांतरण करने के लिए दबाव डाला।
पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि विरोध करने पर उसे पीटा गया और गालियां दी गईं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर स्थित गायत्री विला से मोनिस को गिरफ्तार कर लिया।
उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखेबाजी कर यौन संबंध बनाना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी गई है।
नानकमत्ता निवासी लड़की ने पुलिस को यह भी बताया कि 21 फरवरी को मोनिस और उसके परिवार के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। मोनिस और उसके परिवार ने उसे जबरन मांसाहारी खाना खिलाने की भी कोशिश की।
लड़की के ससुराल वालों ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला और पुलिस में शिकायत करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोनिस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने पोर्टल पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई और खुद को मनीष चौधरी बताकर शादी कर ली।
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.