कोरबा, छह सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु कश्यप (24) का शव फंदे से लटका मिला।
उन्होंने बताया कि आज सुबह जब हिमांशु परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, तब उसके मित्रों ने उसकी खोजबीन शुरू की। उन्होंने कहा, ‘‘जब मित्रों ने कश्यप के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद पाया, तो उन्होंने अन्य छात्रों को इसकी सूचना दी और बाद में कमरे का दरवाजा तोड़ा।’’
अधिकारियों ने बताया कि अंदर हिमांशु फंदे से लटका मिला।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने तुरंत इसकी सूचना छात्रावास के अधिकारियों और अन्य लोगों को दी। बाद में पुलिस को भी सूचित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिमांशु बिलासपुर का निवासी था और मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। वह वर्ष 2024 में प्रथम वर्ष की परीक्षा में असफल रहा था और इस वर्ष फिर से प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रहा था।
कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. के.के. सहारे ने बताया कि आशंका है कि परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण हिमांशु ने यह कदम उठाया होगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एक पत्र बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था, ‘‘मुझसे नहीं हो पाया। ‘आई एम सॉरी’ पापा।’’
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं संजीव
खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.