मुजफ्फरनगर (उप्र), छह सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) रविशंकर ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने साकिब (23) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
नाबालिग लड़की की मां द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनके किरायेदार का बेटा साकिब उनकी नाबालिग बेटी को घर की ऊपरी मंजिल पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही उसने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसके छोटे भाई को मार दिया जाएगा।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.