कोरबा, पांच सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के सिविल लाइन थानाक्षेत्र के रिसदी गांव में हुई इस घटना में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान युवराज सिंह (नौ), आकाश लकड़ा (13) और प्रिंस जगत (12) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन कॉलोनी के तीन बच्चे शाम (शुक्रवार)लगभग चार बजे अपने अन्य साथियों के साथ रिसदी गांव के तालाब में नहाने गए थे।
अधिकारियों के मुताबिक, तालाब में नहाने के दौरान तीनों बच्चे गहराई में चले गए और डूब गए।
उन्होंने बताया कि जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, तब उन्होंने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृत बच्चों के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और पुलिस लाइन स्थित आवासीय कॉलोनी में रहते हैं।
पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर बच्चों के परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं संजीव रवि कांत जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.