रायगढ़, चार सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के संयंत्र में बृहस्पतिवार को दुर्घटना में एक उप प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खरसिया शहर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रभात पटेल ने बताया कि यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के नहरपाली गांव स्थित संयंत्र के सिंटर प्लांट सेक्शन के यार्ड में सुबह हुई।
एसडीओपी ने घटना का ब्यौरा दिए बिना बताया कि दुर्घटना के बाद रायगढ़ जिले के तारापुर निवासी उप प्रबंधक रवींद्र डनसेना (43) को जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भाषा आशीष नरेश
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.