भोपाल, 31 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि शहडोल के विचारपुर के कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी की एक अकादमी में प्रशिक्षण देने की पेशकश ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से मशहूर इस गांव के फुटबॉल खिलाड़ियों की लगन, समर्पण और कड़ी मेहनत का नतीजा है।
मुख्यमंत्री यादव ने यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की ताजा कड़ी सुनने के बाद मुरैना के पिपरसेवा में कही।
मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों एक ‘पॉडकास्ट’ में मध्यप्रदेश के शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों का जिक्र किया था और इससे जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच डिटमार बीयर्सडार्फर बहुत प्रभावित हुए थे।
उन्होंने कहा कि विचारपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी दूसरे देशों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे, किसी ने सोचा भी नहीं था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जर्मनी के इस कोच ने शहडोल के कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी की एक अकादमी में प्रशिक्षण देने की पेशकश की है।
उन्होंने भारत में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता पर खुशी जताते हुए लोगों से आग्रह किया कि उन्हें जब भी समय मिले, वह शहडोल जरूर जाएं और वहां हो रही ‘खेल क्रांति’ को करीब से देखें।
प्रधानमंत्री ने देश के पहले ‘खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ में मध्यप्रदेश द्वारा सबसे अधिक मेडल जीतने का भी उल्लेख किया और राज्य को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘मिनी ब्राजील के नाम से प्रसिद्ध शहडोल के ग्राम विचारपुर की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। यह गौरव विचारपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों की लगन, समर्पण और कड़ी मेहनत का नतीजा है।’
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, फुटबॉल कोच रईस अहमद ने बताया कि आगामी दिनों में दो पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी, दो महिला फुटबॉल खिलाड़ी एवं एक फुटबॉल कोच जर्मनी की एक अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘जर्मनी में होने वाला यह प्रशिक्षण खिलाड़ियों और कोच को न केवल आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगा बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार भी करेगा।’
उन्होंने कहा कि विचारपुर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मेहनत, जुनून और सही दिशा में प्रयास करने से ग्रामीण प्रतिभाएं भी विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सकती हैं।
राज्य के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री द्वारा विचारपुर की फुटबॉल टीम व वॉटर स्पोर्ट्स टीम की सराहना किए जाने से प्रदेश के खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो वर्ष पूर्व ‘मन की बात’ में शहडोल जिले के विचारपुर ग्राम को ‘मिनी ब्राजील’ के रूप में उल्लेखित किया था और आज वही ‘फुटबॉल क्रांति’ विश्वस्तर पर स्थापित हो रही है।
उन्होंने कहा कि जर्मनी के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब एफसी इंगोलस्टेड ने विचारपुर के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की है और यह न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि विचारपुर के चार फुटबॉल खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक को 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक जर्मनी में आमंत्रित किया गया है, जहां उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह अवसर विचारपुर के खिलाड़ियों के भविष्य को नई दिशा देगा और प्रदेश की खेल प्रतिभा की वैश्विक पहचान बनेगा।
भाषा ब्रजेन्द्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.