चंडीगढ़, 29 अगस्त (भाषा) पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों से अवगत कराया।
असम के गुवाहाटी में कोइनाधारा गेस्ट हाउस में शाह से मुलाकात करने वाले कटारिया ने चंडीगढ़ नगर निगम के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित करने पर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि इससे शहर में बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
पंजाब के राज्यपाल ने शाह को बचाव एवं राहत कार्यों की प्रगति, प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति और भविष्य में आवश्यक सहयोग के बारे में जानकारी दी। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास, जनसेवा और आपदा प्रबंधन के मुद्दों पर भी चर्चा की।
पंजाब के कई जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं।
इससे पहले, राज्यपाल ने गुवाहाटी स्थित असम राजभवन में नवनिर्मित ‘ब्रह्मपुत्र विंग’ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इसका उद्घाटन शाह ने किया।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.