पुणे, 29 अगस्त (भाषा) गैर वरीय दीक्षा सुधाकर ने शुक्रवार को यहां नौवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पिमचानोक सुथिविरियाकुल को 21-11, 19-21, 21-08 से हराकर स्वर्गीय सुशांत चिपलकट्टी इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के लड़कियों के वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दिन के एक अन्य उलटफेर में जापान की युरिका नागाफुची ने ऊंची रैंकिंग वाली वेन्नाला कलागोटला को 21-15, 22-20 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
जापान की युजोनोन वतनाबे और भारत की दियांका वाल्डिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अन्य खिलाड़ी रहीं।
लड़कों के वर्ग में सूर्याक्ष रावत अंतिम चार में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय रहे। उनके साथ जापान के काजुमा कवानो और ह्युगा ताकानो और चीनी ताइपे के चुंग ह्सियन यिह ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.