scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमखेलभारत दिसंबर में आईएयू 50 किमी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

भारत दिसंबर में आईएयू 50 किमी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने शुक्रवार को यहां बताया कि भारतीय एथलेटिक महासंघ (एएफआई) अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रारनर सं (आईएयू) के सहयोग से दिसंबर में 50 किमी विश्व चैंपियनशिप का आयोजन करेगा।

सुमारिवाला ने कहा, ‘‘भारत आईएयू 50 किमी विश्व चैंपियनशिप की एक सीरीज की मेजबानी करेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सीरीज की पहली प्रतियोगिता इस साल सात दिसंबर को नयी दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी। ’’

एएफआई के पूर्व अध्यक्ष सुमारिवाला के अनुसार आईएयू 50 किमी विश्व चैंपियनशिप के 2027 और 2029 चरण भी भारत को आवंटित किए गए हैं।

मैराथन (42.195 किमी) से अधिक की दूरी को अल्ट्रा मैराथन कहा जाता है।

मैराथन ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में महाद्वीपीय, विश्व और ओलंपिक खेलों में शामिल सबसे लंबी पैदल दौड़ है।

वैश्विक अल्ट्रा रेस का 2025 चरण व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में एलीट पुरुष और महिला वर्गों में आयोजित किया जाएगा। एलीट के अलावा, मास्टर्स और ओपन वर्ग में भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘2025 चरण के लिए पंजीकरण अगले महीने की शुरुआत में शुरू होगा। ’’

आईएयू के अध्यक्ष नदीम खान ने कहा कि भारत में अल्ट्रा मैराथन की संस्कृति के विकास को देखते हुए भारत को 50 किमी विश्व चैंपियनशिप की एक श्रृंखला आवंटित की गई है।

हैदराबाद में आयोजित 50 किमी विश्व चैंपियनशिप के 2023 चरण में भारत टीम स्पर्धा में उपविजेता रहा था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments