नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) हिंदी अखबार ‘दैनिक जागरण’ का प्रकाशन करने वाली संस्था जागरण प्रकाशन लिमिटेड के डॉ. महेंद्र मोहन गुप्ता को शुक्रवार को समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के निदेशक मंडल का अध्यक्ष चुना गया।
डॉ. गुप्ता का चयन यहां पीटीआई मुख्यालय में समाचार एजेंसी के निदेशक मंडल की वार्षिक आम बैठक के बाद हुई बैठक में हुआ। वह द प्रिंटर्स (मैसूर) प्राइवेट लिमिटेड के केएन शांत कुमार की जगह लेंगे।
निदेशक मंडल ने मातृभूमि समूह के एमवी श्रेयम्स कुमार को अपना उपाध्यक्ष चुना।
डॉ. गुप्ता (84) जागरण प्रकाशन लिमिटेड के गैर-कार्यकारी चेयरमैन हैं और मीडिया समूह की स्थापना के समय से ही उससे जुड़े हुए हैं। वह ‘दैनिक जागरण’ के संपादकीय निदेशक भी रह चुके हैं।
प्रिंट मीडिया उद्योग में 60 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले डॉ. गुप्ता को यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के चेयरमैन, द इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) के अध्यक्ष, भारतीय भाषा समाचार पत्र संघ (आईएलएनए) के अध्यक्ष, ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के परिषद सदस्य और भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य सहित विभिन्न प्रमुख पदों को संभालने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं में वरिष्ठ मानद पद भी संभाले हैं।
डॉ. गुप्ता अप्रैल 2006 से अप्रैल 2012 तक राज्यसभा सदस्य रहे। वह वर्तमान में आईएनएस की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं। मई 2018 में झारखंड राय विश्वविद्यालय, रांची ने मीडिया नेतृत्व और सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि प्रदान की थी।
भारत में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक निकायों ने समाज, व्यापार एवं उद्योग जगत तथा खास तौर पर अखबार उद्योग के हितों के लिए किए गए उनके कार्यों को मान्यता दी है।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी निजी समाचार एजेंसी है। इसकी स्थापना आजादी के दो हफ्ते बाद 1947 में कुछ अखबारों के समूह ने की थी, जो इसका स्वामित्व भी रखते हैं। हालांकि, शेयरधारकों को कंपनी के मुनाफे का कोई हिस्सा नहीं मिलता, जो समाचार एजेंसी के विकास और आधुनिकीकरण में जाता है।
डॉ. महेंद्र मोहन गुप्ता, श्रेयम्स कुमार और शांत कुमार के अलावा, पीटीआई के 15 सदस्यीय बोर्ड में अवीक सरकार (आनंद बाजार पत्रिका), विजय कुमार चोपड़ा (पंजाब केसरी), विनीत जैन (टाइम्स ऑफ इंडिया), एन रवि (द हिंदू), विवेक गोयनका (द एक्सप्रेस ग्रुप), रियाद मैथ्यू (मलयाला मनोरमा), समीर सिंह (हिंदुस्तान टाइम्स), एल आदिमूलम (दिनमलार), होर्मूसजी एन कामा (बॉम्बे समाचार), प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर दीपक नय्यर, पूर्व विदेश सचिव एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) शिवशंकर मेनन और टाटा संस लिमिटेड के पूर्व कार्यकारी निदेशक आर गोपालकृष्णन शामिल हैं।
भाषा पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.