scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमखेलराष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम योगी का खिलाड़ियों को सम्मान, बोले—हर खिलाड़ी समाज का हीरो

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम योगी का खिलाड़ियों को सम्मान, बोले—हर खिलाड़ी समाज का हीरो

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का खेल क्षेत्र नया आयाम प्राप्त कर रहा है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक तंदुरुस्ती का माध्यम नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की शक्ति भी हैं.

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम योगी ने 88 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया. इसके साथ ही विभिन्न नियुक्ति पत्र भी वितरित किए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का खेल क्षेत्र नया आयाम प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी समाज का हीरो है और हमें उनके प्रयासों का सम्मान करना चाहिए.”

उन्होंने बताया कि मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का संचालन शुरू हो चुका है, जो खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान करेगी. इसके अलावा, राज्य की नई खेल नीति के अंतर्गत ग्रामीण स्तर से लेकर जनपद तक खेल मैदान और प्रशिक्षण केंद्र तैयार किए जा रहे हैं.

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हॉकी समेत कई खेलों में देश को गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों को जन्म दिया है. उन्होंने मेजर ध्यानचंद, जफर इकबाल और मोहम्मद शाहिद जैसे दिग्गजों का उल्लेख किया.

सीएम ने यह भी बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में 2% आरक्षण नीति लागू है. अब तक 500 खिलाड़ियों को इसका लाभ मिला है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार आने वाले समय में और मजबूत खेल ढांचा तैयार करेगी, ताकि उत्तर प्रदेश “स्पोर्ट्स पॉवरहाउस” बन सके.

share & View comments