इंफाल, 28 अगस्त (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने राज्यभर में स्वास्थ्य सेवा आपूर्ति को मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी समुदाय गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं तक पहुंच से वंचित न रह जाए।
राज भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बैठक में वित्तीय संसाधनों की कमी को दूर करने और समाज के सभी वर्गों के लिए किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच का विस्तार करने के मुद्दे पर चर्चा हुई।
बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस कदम उठाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोई भी समुदाय गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रह जाए।
बयान के अनुसार, बैठक में राज्य स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी की टीम ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) पर विस्तृत प्रस्तुतियां भी दीं।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.