scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशहरियाणा CM ने लागू की ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’, पात्र महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2,100 रुपये

हरियाणा CM ने लागू की ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’, पात्र महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2,100 रुपये

सीएम ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित आवेदिका या विवाहित महिला के पति का पिछले 15 सालों से हरियाणा का निवासी होना ज़रूरी है.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू करने का ऐलान किया है. यह योजना 25 सितंबर 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शुरू होगी. योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

सीएम सैनी ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा, “25 सितंबर 2025 से हमारी सभी 13 साल या उससे अधिक आयु की बहनें इस योजना का लाभ ले सकेंगी. इसमें विवाहित और अविवाहित दोनों महिलाएं शामिल होंगी. पहले चरण में हमने ऐसे परिवारों को जोड़ा है जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है. आने वाले समय में अन्य आय वर्गों को भी चरणबद्ध तरीके से योजना में शामिल किया जाएगा.”

सैनी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित आवेदिका या विवाहित महिला के पति का पिछले 15 सालों से हरियाणा का निवासी होना ज़रूरी है. उन्होंने कहा, “इस योजना में परिवार की महिलाओं की संख्या पर कोई रोक नहीं है. अगर एक परिवार में तीन पात्र महिलाएं हैं तो तीनों को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा.”

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री सैनी ने विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना और 100 गज तक के रिहायशी प्लॉट पर स्टाम्प ड्यूटी माफ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थियों और छोटे रिहायशी प्लॉट धारकों को अब स्टाम्प ड्यूटी नहीं देनी होगी.

इसी सत्र के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपनी सरकार का कानून-व्यवस्था पर रिकॉर्ड पेश करते हुए कहा कि हरियाणा में कानून का राज पूरी तरह कायम है और कोई भी अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा. सैनी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह स्पीकर की सहनशीलता की परीक्षा ले रहा है और जनता को चुनिंदा आरोपों से गुमराह कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के दौरान हरियाणा में अपराध के मामलों में लगातार गिरावट आई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 18 अक्तूबर 2024 को पहली कैबिनेट बैठक में ही अपराध के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ लागू की थी और अपराधियों को चेतावनी दी थी कि या तो वे सुधर जाएं या सरकार उन्हें सुधारेगी.

सैनी ने कहा, “हरियाणा में क़ानून सर्वोपरि है, कैदी नहीं. कांग्रेस शासन में जहां FIR दर्ज करवाना मुश्किल था, वहीं आज यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो चुकी है, जिससे जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है.”

आंकड़े पेश करते हुए सैनी ने दावा किया कि पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार के दौरान बड़े अपराधों में लगातार गिरावट आई है, जबकि 2004 से 2014 के कांग्रेस शासनकाल में बलात्कार के मामले तीन गुना बढ़े—386 से बढ़कर 1,174 हो गए.

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2014 से पहले हरियाणा महिला भ्रूण हत्या की बदनाम छवि लिए चलता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की, जिससे लिंगानुपात 871 से बढ़कर 910 बेटियों प्रति 1000 बेटों तक सुधरा.

सैनी ने कहा, “महिला भ्रूण हत्या का कलंक हमारी सरकार ने मिटा दिया है.”


यह भी पढ़ें: जातीय नायकों को हिंदू नायक बनाने का खेल: संघ की सामाजिक इंजीनियरिंग का पॉलिटिकल एजेंडा


 

share & View comments