scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशनूआंखाइ उत्सव किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है : राष्ट्रपति मुर्मू

नूआंखाइ उत्सव किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है : राष्ट्रपति मुर्मू

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नूआंखाइ के अवसर पर बृहस्पतिवार को देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह कृषि आधारित लोकपर्व देश के किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन अवसर है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह सद्भाव और आत्मीयता का प्रतीक है। मेरी शुभकामना है कि नूआंखाइ सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण करे।’’

मुख्य रूप से ओडिशा के पश्चिमी जिलों में मनाए जाने वाले नूआंखाइ के दौरान मौसम की पहली फसल किसी देवता को अर्पित की जाती है। इस अवसर पर लोग घर के बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं।

ओडिशा से ताल्लुक रखने वालीं राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने गृह राज्य के लोगों के साथ ही सभी देशवासियों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘नूआंखाइ के अवसर पर समस्त देशवासियों, विशेषकर ओडिशावासियों को हार्दिक बधाई। यह त्योहार कृषि के प्रति सम्मान और किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन अवसर है।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments