scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशडीटीसी एक महीने के भीतर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की बना रही योजना

डीटीसी एक महीने के भीतर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की बना रही योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली सरकार की अंतरराज्यीय बस सेवा एक महीने के भीतर शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पहले चरण में परीक्षण के लिए नजदीकी स्थानों पर तीन से चार इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना बना रहा है।

इस साल की शुरुआत में डीटीसी ने 17 मार्गों पर 100 इलेक्ट्रिक अंतरराज्यीय बसें संचालित करने की योजना को मंज़ूरी दी थी। अब इसके तहत पहली यात्रा नयी दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बागपत तक होगी।

यहां एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अपने पास पहले से मौजूद तीन से चार इलेक्ट्रिक बसों को नजदीकी एक स्थान पर चलाने की योजना बना रहे हैं। यह सेवा एक महीने के भीतर शुरू होने की संभावना है।’’

अगले चरण के बारे में अधिकारी ने बताया कि सभी मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की प्रारंभिक योजना को संशोधित किया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘चार्जिंग बुनियादी अवसंरचना की कमी के कारण दूर-दराज के इलाकों में इलेक्ट्रिक बसें चलाना संभव नहीं है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि हम बसों को ‘वेट लीज मॉडल’ पर लेंगे..।’’

उन्होंने बताया कि डीटीसी फिलहाल निविदा पर काम कर रही है, जिसके बाद परियोजना का अगला चरण शुरू होगा।

डीटीसी ने अंतरराज्यीय सेवा के लिए 17 गंतव्यों को चुना है। इनमें उत्तराखंड में ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून; हरियाणा में पानीपत; उत्तर प्रदेश में अयोध्या, लखनऊ और मुरादाबाद; तथा अमृतसर, चंडीगढ़ और जम्मू शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की बसें 12 मीटर लंबी, वातानुकूलित होंगी।

डीटीसी की अंतरराज्यीय बस सेवा 2010 में अपने बेड़े को सीएनजी में बदलने और अन्य राज्यों में ईंधन की सीमित उपलब्धता के कारण बंद हो गई थी। इससे पहले, डीटीसी बसें किफायती किराए की वजह से अंतरराज्यीय यात्रा के लिए पसंदीदा विकल्प थीं।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments