बेंगलुरु, 27 अगस्त (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे प्रमुख चौराहों पर यातायात जाम लग गया।
बेंगलुरु में सुबह नौ बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 4.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जैसे तटीय जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण आईएमडी ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया।
बेलगावी, बीदर, कलबुर्गी, यादगीर, चिक्कमगलुरु, कोडागु, शिवमोग्गा, विजयपुरा, तुमकुरु और मैसूरु सहित अन्य में भी बारिश दर्ज की गई।
भारत मौसम विभाग ने कहा कि कई जिलों में 30 अगस्त तक भारी वर्षा होने की संभावना है तथा तटीय, मालनाड, उत्तरी आंतरिक और दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों के लिए 29 अगस्त तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।
‘ऑरेंज’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब दैनिक वर्षा 115.6 मिमी और 204.4 मिमी के बीच होती है।
उत्तर के आंतरिक जिलों में 28 अगस्त तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है, जबकि दक्षिण के आंतरिक जिलों में 29 अगस्त तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 12 घंटों के लिए बेंगलुरु में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार हवाएं चलने का अनुमान है, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.