पणजी, 27 अगस्त (भाषा) हाल में गोवा मंत्रिमंडल में शामिल किये गए पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को बुधवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का कार्यभार सौंपा गया जबकि रमेश तावडकर को खेल एवं युवा मामलों का प्रभार दिया गया।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पिछले सप्ताह शपथ लेने वाले दोनों मंत्रियों के विभागों की घोषणा की। साथ ही सुभाष फल देसाई और सुदीन धवलीकर के विभागों में भी फेरबदल किया है।
लोक निर्माण विभाग के अलावा, कामत को बंदरगाह और बाट-माप/विधिक माप-विज्ञान विभाग का प्रभार भी सौंपा गया। ये विभाग पहले मुख्यमंत्री के पास थे।
मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले रमेश तावडकर को कला एवं संस्कृति, जनजातीय कल्याण तथा खेल एवं युवा मामलों के विभाग आवंटित किए गए हैं।
खेल और कला एवं संस्कृति विभाग पहले गोविंद गौडे के पास थे, जिन्हें 18 जून को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। आदिवासी कल्याण विभाग खुद मुख्यमंत्री सावंत के पास था।
इसके अलावा, मंत्री सुभाष फल देसाई को पेयजल विभाग आवंटित किया गया है, जबकि उनके मौजूदा अभिलेखागार और पुरातत्व विभाग के प्रभार से उन्हें मुक्त कर दिया गया है, जो अब मुख्यमंत्री के पास रहेगा।
सुदीन धवलीकर को संग्रहालय एवं गजेटियर विभाग दिया गया, जबकि उनके मौजूदा आवास विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है।
भाषा गोला अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.