जयपुर, 27 अगस्त (भाषा) राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में बुधवार से बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम केंद्र जयपुर ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार बुधवार को उड़ीसा के निकट बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है, जिसके आगामी 24 घंटे में धीरे-धीरे आगे बढ़ने का अनुमान है।
विभाग ने कहा कि इससे 27-28 अगस्त को राज्य के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार 29-30 अगस्त से दक्षिण पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है और इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। विभाग ने कहा कि जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कुछेक जगह पर मध्यम से तेज स्तर की बारिश होने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है।
वहीं, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा और कहीं-कहीं पर भारी बारिश हुई।
बांसवाड़ा जिले में अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई। भूंगड़ा, बांसवाड़ा में सर्वाधिक 224 मिलीमीटर बारिश हुई।
भाषा पृथ्वी मनीषा जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.