scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशओडिशा: दुदुमा झरने की तेज धारा में बहा यूट्यूबर पांच दिन से लापता

ओडिशा: दुदुमा झरने की तेज धारा में बहा यूट्यूबर पांच दिन से लापता

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 अगस्त (भाषा) ओडिशा के ब्रह्मपुर शहर का रहने वाला 22 वर्षीय एक यूट्यूबर रील बनाते समय कोरापुट जिले के दुदुमा झरने की तेज धाराओं में बहने के बाद पांच दिन से लापता है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन और दमकल कर्मियों की एक टीम तलाश अभियान में जुटी है, लेकिन यूट्यूबर का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के अनुसार, सागर कुंडू नामक यूट्यूबर 23 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ दुदुमा झरने पर रील बनाने गया था।

अधिकारी ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के बारे में अपने दोस्तों की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कुंडू झरने में उतर गया।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो का हवाला देते हुए कहा, ‘मचकुंड बांध से पानी छोड़े जाने के कारण अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। कुंडू तेज धाराओं में बह गया और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।’

यूट्यूबर के दोस्त अभिजीत बेहरा ने कहा, ‘कुंडू मुझसे हाथ जोड़कर बचाने की गुहार लगा रहा था। उसने कैमरा और अन्य उपकरण फेंक दिए, लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए।’

सागर के पिता सार्थक कुंडू ने स्थानीय प्रशासन से उनके बेटे का पता लगाने का अनुरोध किया।

मचकुंड थाना प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) मधुसूदन भोई ने कहा कि ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) और लामतापुट अग्निशमन सेवा के कर्मियों की एक टीम ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

आईआईसी ने कहा, ‘हमने अब तक बैटरियों और अन्य उपकरणों से भरा एक बैग बरामद किया है, जिसे उसने (यूट्यूबर ने) बह जाने से कुछ क्षण पहले पानी में फेंक दिया था। ऊबड़-खाबड़ और पथरीले इलाके एवं लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाके में बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा है।’

अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र बाग ने कहा, ‘हमने मचकुंड बांध के अधिकारियों से जलाशय के द्वार बंद करने का अनुरोध किया है। जल स्तर कम होने पर हमें तलाश अभियान में मदद मिलेगी।’

दुदुमा ओडिशा के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है और ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा के पास स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

भाषा जोहेब सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments