scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशरियल एस्टेट कारोबारी की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार

रियल एस्टेट कारोबारी की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार

Text Size:

बेंगलुरु, 26 अगस्त (भाषा) बदमाश से रियल एस्टेट कारोबारी बने एक व्यक्ति की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को मंगलवार को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बिरथी बसवराज का नाम भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि पिछले महीने हुई हत्या के बाद से फरार बदमाश जगदीश उर्फ ​​जग्गी (42) को कर्नाटक पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

नई गिरफ्तारी के साथ, इस मामले में हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या अब 17 हो गई है।

पुलिस ने बताया कि शिवप्रकाश उर्फ ​​बिकलू शिवू (40) की शहर के भारती नगर में हत्या कर दी गई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाजपा विधायक बसवराज का कथित सहयोगी जगदीश चेन्नई भाग गया था, जहां से वह कथित तौर पर दुबई, थाईलैंड और श्रीलंका चला गया और फिर दिल्ली लौटा।

जगदीश 15 जुलाई को हत्या के बाद देश छोड़कर भाग गया, जिसके बाद जांचकर्ताओं ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसे बेंगलुरु ले जाया गया।

भाजपा विधायक बसवराज से अब तक हत्या के सिलसिले में कम से कम दो बार पूछताछ हो चुकी है। उन्होंने मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments