नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) आयात की लागत से नीचे दाम पर बिकवाली का क्रम बदस्तूर जारी रहने के बीच बाजार की कारोबारी धारणा प्रभावित रहने के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के दाम में गिरावट दर्ज हुई।
शिकॉगो एक्सचेंज में भारी गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में मामूली नुकसान है।
सूत्रों ने कहा कि पिछले काफी समय से आयातक पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं और उनके पास माल रोकने की क्षमता नहीं है। वे बैंकों के कर्ज के जरिये आयात करते हैं और अपने ऋण साखपत्र (लेटर आफ क्रेडिट या एलसी) को प्रचलन में बनाये रखने और बैंक ऋण का भुगतान करने के लिए बंदरगाह पर ही आयातित खाद्य तेल को लागत से लगभग पांच प्रतिशत नीचे दाम पर बेच रहे हैं। एक तरफ तो इस प्रक्रिया के जारी रहने से निरंतर नुकसान की स्थिति के कारण अंत में निपटान (सेटेलमेंट) करना पड़ता है और बैंकों का कर्ज डूबता है। दूसरी ओर, सस्ते में खाद्य तेल की बिक्री करने से बाजार की कारोबारी धारणा खराब हो जाती है जिसकी कीमत बाकी तेल-तिलहनों को भी चुकानी होती है।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति की देखभाल कौन करेगा? किसी तेल संगठन, सरकार या समीक्षक को इस ओर भी ध्यान देना होगा।
सूत्रों ने कहा कि सितंबर में कैनोला (विदेशी सरसों) तेल का आयात बढ़ने की उम्मीदों के बीच सरसों तेल-तिलहन में गिरावट आई। लागत से कम दाम पर बिकवाली के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन तथा पाम एवं पामोलीन तेल के दाम भी टूटे रहे। इसकी वजह से कारोबारी धारणा प्रभावित होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के दाम भी टूटे रहे। वैसे भी मूंगफली तेल-तिलहन के दाम पहले से ही काफी दबाव में चल रहे हैं। सुस्त कारोबार के बीच बिनौला तेल में भी गिरावट रही।
सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेलों के मौजूदा थोक दाम में जो गिरावट आई है, क्या इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को भी मिलेगा?
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,125-7,175 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,625-6,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,190-2,490 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,575-2,675 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,575-2,710 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,700-4,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,400-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.