scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशलंदन में महाराष्ट्र भवन के लिए सरकार ने पांच करोड़ रुपये मंजूर किए

लंदन में महाराष्ट्र भवन के लिए सरकार ने पांच करोड़ रुपये मंजूर किए

Text Size:

मुंबई, 26 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लंदन में महाराष्ट्र भवन की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा पांच करोड़ रुपये मंजूर किए जाने की मंगलवार को घोषणा की।

इस पहल के साथ ही ब्रिटेन में बसे मराठी समुदाय द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई है।

इस भवन का निर्माण चर्च ऑफ इंग्लैंड से खरीदी जाने वाली संपत्ति पर किया जाएगा।

पवार के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इसके लिए लंदन स्थित महाराष्ट्र मंडल को धनराशि आवंटित की गई है। मंडल, विदेशों में सबसे पुराने मराठी संगठनों में से एक है।

महात्मा गांधी के निजी सचिव डॉ. एन.सी. केलकर द्वारा 1932 में स्थापित महाराष्ट्र मंडल लगभग 93 वर्षों से एक सांस्कृतिक केंद्र रहा है, जो त्योहारों, सामाजिक आयोजनों और सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से लंदन समेत उसके आसपास के एक लाख से अधिक मराठी भाषी लोगों को एकजुट करता है।

अब तक यह संगठन किराए के परिसर से काम कर रहा है तथा प्रवासी समुदाय लगातार अपने लिए एक स्थायी सुविधा की मांग कर रहा है।

वर्तमान में लगभग एक लाख मराठी भाषी लोग लंदन और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे हैं।

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र भवन न केवल मराठी प्रवासियों के लिए एक सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र के रूप में काम करेगा, बल्कि महाराष्ट्र और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूत करेगा।

इस केंद्र से भाषा कक्षाएं, कार्यशालाएं, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने तथा वैश्विक मंच पर मराठी साहित्य, नृत्य, संगीत और त्योहारों को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

पिछले सप्ताह पुणे में मंडल के प्रतिनिधियों और पवार के बीच बैठक हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments