scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशनाबालिग लड़की का पीछा करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

नाबालिग लड़की का पीछा करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर पीछा करने और अशोभनीय इशारे करने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी शादाब खान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह घटना 24 अगस्त को तब सामने आई जब पीड़िता के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और उसकी बहन कुछ सामान खरीदने एक दुकान पर गई थीं, तभी उन्होंने देखा कि एक अनजान युवक उनका पीछा कर रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घर लौटने पर, लड़की को एहसास हुआ कि वही व्यक्ति स्थानीय चौक तक उनका पीछा कर रहा था, जहां वह अशोभनीय इशारे कर रहा था। बाद में, जब उसके पिता ने उसे फिर से दुकान पर भेजा, तो उसने पाया कि वह युवक अब भी चौक के पास घूम रहा है और उसका व्यवहार उसे परेशान करने वाला था।’’

उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पहाड़गंज पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 78 (पीछा करना) और पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, स्थानीय स्तर पर पूछताछ और आरोपी तक पहुंचने के लिए तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया। शिकायत दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

पुलिस ने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या उसका कोई आपराधिक इतिहास है।

भाषा रंजन नरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments