करगिल, 26 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कश्मीर से कारगिल जाते समय लद्दाख में एक निजी वाहन को द्रास नदी में गिरा देख मदद के लिए अपना काफिला रुकवाया।
अधिकारियों ने बताया कि गुमरी जा रहा ‘कैंपर 207’ वाहन मिनिमर्ग पुलिस चौकी के पास खुशाल मोड़ पर सड़क से फिसलकर नदी में गिर गया, लेकिन उसमें सवार दोनों लोग बनिहाल निवासी चालक हारून राशिद और रामबन निवासी खलासी मोहम्मद अब्बास को पुलिस ने बचा लिया।
रीजीजू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘लद्दाख के द्रास पहुंचने से पहले, हमारे काफिले के ठीक आगे एक वाहन नदी में गिर गया। सौभाग्य से, हम समय पर पहुंच गए और दोनों लोग बच गए।’’
मंत्री ने पीड़ितों से बातचीत का एक वीडियो भी पोस्ट किया। पीड़ित पानी के तेज बहाव के बीच पलटे वाहन पर चढ़कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
रीजीजू कश्मीर से लद्दाख जा रहे थे, जहां उन्होंने 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोनमर्ग हिल रिजॉर्ट में कुछ समय बिताया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही द्रास थाने के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि साहस और कुशलता का परिचय देते हुए टीम ने दोनों पीड़ितों को डूबे वाहन से सफलतापूर्वक बाहर निकालकर बचा लिया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को चोटें आई हैं और उन्हें द्रास के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा खारी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.