गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के गुलहरिया स्थित मेडिकल कॉलेज रोड पर बने Regency हॉस्पिटल का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस हॉस्पिटल में अब तक का सबसे बड़ा आईसीयू बनाया गया है, जिसमें 80 बेड की क्षमता है. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल इस क्षेत्र की पांच करोड़ आबादी के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनेगा.
महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन नगरी गोरखपुर में आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रीजेंसी हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
पूर्ण विश्वास है कि यह अस्पताल पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर बिहार तथा नेपाल सहित इस क्षेत्र की लगभग 5 करोड़ आबादी के लिए स्वास्थ्य… pic.twitter.com/KOPrg5XVrH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 17, 2025
सीएम योगी ने कहा, “80 बेड का आईसीयू अब तक का सबसे बड़ा आईसीयू है. पूरे अस्पताल में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि संक्रमण फैलने की गुंजाइश न रहे. अक्सर यदि किसी अस्पताल में लापरवाही होती है तो वह संक्रमण का माध्यम बन सकता है. यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पांच करोड़ की आबादी के लिए एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य केंद्र बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं.”
उन्होंने आगे कहा कि इस अस्पताल से गोरखपुर और आसपास के इलाकों के मरीजों को अब उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु या चेन्नई जाने की जरूरत नहीं होगी.
उन्होंने कहा, “Regency हॉस्पिटल ने अपनी यात्रा कानपुर से शुरू की थी और अब एक चेन की तरह आगे बढ़ रहा है. जिन सुविधाओं के लिए आम आदमी को बड़े शहरों में जाना पड़ता था, अब वे सुविधाएं उसे अपने ही जिले, अपने ही क्षेत्र में मिलेंगी,” सीएम योगी ने कहा.
इससे एक दिन पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने 646 करोड़ रुपये की 118 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और बृज क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 30,000 करोड़ रुपये की मास्टर प्लान की घोषणा की.
इन परियोजनाओं में परीक्रमा पथ का सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार, कुंडों का पुनरुद्धार, भक्तों के लिए सुविधाएं, कनेक्टिविटी, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य शामिल हैं.
सीएम योगी ने कहा, “मथुरा 5,000 साल पुराने इतिहास और भक्ति की झलक दिखाता है. हमारी सरकार संतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बृज क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिन कार्यों को कभी असंभव माना जाता था, उन्हें हम संभव कर रहे हैं.”
उन्होंने बरसाना में रोपवे सुविधा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत है और यही विकास का लाभ है कि हम लगातार भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं.