नई दिल्ली: भोपाल के भदभदा पुल पर रविवार की शाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला अचानक रुक गया. दरअसल, एक महिला ने उन्हें आवाज लगाकर भुट्टा खरीदने का आग्रह किया. इसके बाद उन्होंने वाहन रुकवाया और वहीं पर भुट्टा खाया. मुख्यमंत्री ने बिना ट्रैफिक अवरुद्ध किए भुट्टा अपने साथ भी ले लिया.
इस दौरान उन्होंने आसपास मौजूद नागरिकों से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. राह चलते लोगों और बच्चों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, जिसे उन्होंने पूरा किया.
बरसात के मौसम में भुट्टे का विक्रय रेहड़ी और ठेले लगाकर करने वाले कई लोग आजीविका कमाते हैं. मुख्यमंत्री ने महिला को प्रोत्साहित किया और उसके काम की सराहना की. वहां मौजूद नागरिकों ने इस पूरे प्रसंग को उत्साह से देखा और बातचीत में शामिल हुए.
यह घटना अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान के पास हुई, जहां से मुख्यमंत्री कार्यवश गुजर रहे थे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के साथ वार्ता की मेज पर पहुंचा यूरोप, इसमें भारत के लिए है एक सबक