कोलकाता, 24 अगस्त (भाषा) कोलकाता मेट्रो 25 अगस्त से ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम) पर 284 ट्रेनों का संचालन करेगी, जिससे सप्ताह के दिनों में सेवाओं में वृद्धि होगी।
मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार पहले सप्ताह के दिनों में 262 ट्रेन चलती थीं।
मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने रविवार को कहा, ‘‘यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए अधिकारी 25 अगस्त से मेट्रो सेवाओं में वृद्धि करने जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेट्रो सोमवार से ब्लू लाइन पर 284 (142 अप और 142 डाउन) सेवाएं चलाएगी। ’’
शहर का सबसे पुराना मेट्रो रूट ब्लू लाइन, शहर के उत्तरी और दक्षिणी किनारों को जोड़ता है।
उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को सेवाओं में कोई बदलाव नहीं होगा।
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.