हैदराबाद, 24 अगस्त (भाषा) हैदराबाद के मेडिपल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मृतका के शव के कुछ टुकड़े उसके घर पर मिले, जबकि कुछ को उसके पति ने कथित तौर पर मूसी नदी में फेंक दिया।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने शनिवार रात अपने एक रिश्तेदार के सामने गुनाह कबूल किया, जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि विकाराबाद जिले का मूल निवासी यह दंपति पिछले लगभग एक महीने से मेडिपल्ली में किराये के एक मकान में रह रहा था। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.