scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशगुजरात के व्यापारी का 4.80 करोड़ रुपये का सोना लेकर भागा कार चालक गिरफ्तार

गुजरात के व्यापारी का 4.80 करोड़ रुपये का सोना लेकर भागा कार चालक गिरफ्तार

Text Size:

इंदौर, 23 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने गुजरात के एक कारोबारी के 4.80 करोड़ रुपये के सोने के जेवरात लेकर महीने भर पहले भागे कार चालक और उसके एक साथी को राजस्थान से शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदौर की अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि राजस्थान के जालोर जिले से मसरू रबारी (25) और उसके साथी प्रेमपाल सिंह देवड़ा (28) को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि रबारी, अहमदाबाद के जेवरात कारोबारी धर्मेंद्र जयंतीलाल की उस कार का चालक है जिसके जरिये अलग-अलग स्थानों पर आभूषणों के नमूने ले जाए जाते थे।

त्रिपाठी ने बताया कि रबारी नौ जुलाई को जयंतीलाल की कार में रखे 4.80 किलोग्राम वजनी जेवरात से भरे दो बैग लेकर इंदौर से फरार हो गया था, जब कारोबारी का एक मुनीम नाई की दुकान में हजामत कराने गया था।

डीसीपी ने बताया कि सोने के जेवरात के साथ फरार होने के बाद कार चालक जालोर में अपने साथी देवड़ा के संग में किराये के मकान में रह रहा था और उनकी कार की सीट में छिपाकर रखे गए सोने के 4.80 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के साथ ही मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments