ढाका, 22 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शुक्रवार को मीडिया संस्थानों को अवामी लीग की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयानों को प्रसारित करने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की प्रेस इकाई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘हम ऐसी आपराधिक प्रसार गतिविधियों में शामिल मीडिया अधिकारियों को चेतावनी देते हैं और सभी को सूचित करते हैं कि यदि भविष्य में कोई भी शेख हसीना के बयानों को प्रसारित करता है, तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
घोषणा में कहा गया है कि टेलीविजन चैनल, समाचार और ऑनलाइन पोर्टल पर हसीना के ऑडियो का प्रसारण और प्रचार ‘आतंकवाद रोधी अधिनियम 2009 का गंभीर उल्लंघन’ है। इसमें हसीना को ‘‘एक दोषी अपराधी एवं भगोड़ा’ बताया गया है जिस पर सामूहिक हत्याओं और मानवता के विरुद्ध अपराधों का आरोप है।
छात्रों के नेतृत्व में एक आंदोलन के दौरान हसीना को सत्ता से हटना पड़ा था और उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में कई आरोपों में उनकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाया जा रहा है।
हालांकि, न्यायाधिकरण ने अभी तक उन्हें इनमें से किसी भी आरोप में दोषी नहीं ठहराया है। हसीना के समर्थकों का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
दिसंबर में, न्यायाधिकरण ने हसीना के बयानों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया था।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
