scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमविदेशब्रिटेन की हस्तियों ने लॉर्ड स्वराज पॉल को श्रद्धांजलि दी

ब्रिटेन की हस्तियों ने लॉर्ड स्वराज पॉल को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 22 अगस्त (भाषा) कपारो उद्योग समूह के संस्थापक और परोपकारी कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले लॉर्ड स्वराज पॉल को याद करते हुए शुक्रवार को ब्रिटेन की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पॉल को भारत-ब्रिटेन के घनिष्ठ संबंधों के समर्थक के रूप में याद किया जाता है।

लॉर्ड स्वराज पॉल का बृहस्पतिवार शाम लंदन में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।

पॉल भारतीय मूल के ऐसे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने 2008 में ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के डिप्टी स्पीकर का पद संभाला और ब्रिटिश संसद में अपनी अलग पहचान बनाई।

उन्होंने 2000 से 2005 के बीच भारत-ब्रिटेन गोलमेज सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और 1983 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

कोबरा बीयर के संस्थापक लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा, ‘‘लॉर्ड स्वराज पॉल ब्रिटेन और भारत के बीच एक सेतु थे तथा मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत थे।’’

बिलिमोरिया ने कहा, ‘‘मैं गोलमेज सम्मेलन में उनके साथ बैठा था और इसके सह-अध्यक्ष हामिद अंसारी थे, जो बाद में भारत के उपराष्ट्रपति बने। यह एक शानदार पहल थी, जिसने ब्रिटेन और भारत को सभी मोर्चों – शैक्षणिक, व्यावसायिक, राजनीति और सुरक्षा – में एक साथ ला खड़ा किया।’’

भारतीय मूल की ब्रिटिश नेता बैरोनेस सैंडी वर्मा ने कहा, ‘‘लॉर्ड पॉल सभी के मित्र थे। वह ब्रिटिश भारतीय समुदाय के की एक मशहूर हस्ती थे, जिनका व्यापार और परोपकार दोनों में व्यापक योगदान हमेशा याद किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हममें से कई लोगों के लिए एक मित्र और मार्गदर्शक के रूप में उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।’’

वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय के कुलपति इब्राहिम अदिया ने कहा, ‘‘लॉर्ड स्वराज पॉल विश्वविद्यालय के प्रति अत्यंत समर्पित थे और हमारे सामाजिक उद्देश्यों तथा सभी के लिए अवसर सृजन की हमारी सोच के प्रबल समर्थक थे। वह अत्यंत विनम्र, उदार और सत्यनिष्ठ व्यक्ति थे और उनकी कमी हमेशा खलेगी।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments