scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमविदेशउत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षाबलों के अभियान में 15 आतंकवादी ढेर

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षाबलों के अभियान में 15 आतंकवादी ढेर

Text Size:

पेशावर, 22 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में एक आत्मघाती हमलावर समेत कम से कम 15 आतंकवादी मारे गए जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षाबलों के मुताबिक यह झड़प बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान की सीमा से सटे दक्षिण वजीरिस्तान जिले के आजम वारसाक क्षेत्र के करमजी स्टॉप पर हुई।

सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कराने के लिए अभियान चलाया और एक प्रमुख आतंकवादी परिसर मरकज को कब्जे में ले लिया गया तथा वहां राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया।

उन्होंने बताया कि मारे गए 15 आतंकवादियों में से कई ऐसे थे जिन्होंने पास की मस्जिद में शरण ली थी।

सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के दौरान चार सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए। दो नयी चौकियां भी स्थापित की गईं।

प्रांत के बन्नू जिले में एक अलग घटना में सशस्त्र हमलावरों ने अपहरण के प्रयास के बाद सेना के एक सेवानिवृत्त सूबेदार की हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की पहचान अताउल्लाह के रूप में हुई है और उस पर मलागन के नोरार इलाके में हमला किया गया। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में तीन नमाजी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments