scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशसंसद में सुरक्षा चूक: UP के भदोही का युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार

संसद में सुरक्षा चूक: UP के भदोही का युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने घुसपैठिए को तुरंत पकड़ लिया. उसके बारे में जानकारी खंगाली जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुरक्षा में चूक की घटना में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति बिना अनुमति के संसद परिसर की दीवार फांदकर राष्ट्रीय राजधानी के इस अत्यधिक सुरक्षित क्षेत्र में घुस आया.

यह घुसपैठिया संसद भवन के मुख्य भवन के छह प्रवेश द्वारों में से एक गरुड़ द्वार के पास तक पहुंच गया. तभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने तुरंत उसे पकड़ लिया.

CISF प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध की पहचान रामा (19 साल) के रूप में हुई है और उसे सुबह करीब 5:50 बजे हिरासत में लिया गया.

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का रहने वाला है और पूछताछ के दौरान उसके व्यवहार को देखकर वह “मानसिक रूप से अस्थिर” लग रहा है.

“वह अपने साथ कोई बैग नहीं लाया था.” एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया. एक अन्य सूत्र ने कहा कि पूछताछ में घुसपैठिये ने बताया कि वह घर जा रहा था और संसद पहुंचने से पहले रेलवे स्टेशन गया था.

यह संसद परिसर में पहली ऐसी घुसपैठ है दिसंबर 2023 के बाद जब डी. मनोरंजन और सागर शर्मा विजिटर्स गैलरी से कूदकर लोकसभा कक्ष में पहुंच गए थे और धुएं का कनस्तर फेंका था. उनके दो साथी, नीलम आजाद और अमोल शिंदे, संसद के बाहर नारेबाजी कर रहे थे जिन्हें बाद में हिरासत में लिया गया.

इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने संसद परिसर की सुरक्षा की समीक्षा का आदेश दिया और पूरे परिसर की सुरक्षा CISF को सौंप दी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ट्रंप सरकार मुस्लिम ब्रदरहुड पर बैन की तैयारी में—क्या पश्चिम का इस्लामवाद से मोहभंग हो गया है?


share & View comments