जम्मू, 21 अगस्त (भाषा) जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में बृहस्पतिवार को स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध ड्रोन देखा और इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को गजनसू सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रोन इसी तरफ से आया था या सीमा के उस पार से यहां पहुंचा। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा की जाती है। सीमा पर ड्रोन गतिविधियों के कारण गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा होने के कारण अधिकारी लगातार सतर्क हैं।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.