नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता लि. के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए 16 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है। इससे कुल लाभांश 6,256 करोड़ रुपये होगा।
कंपनी ने इससे पहले इस साल जून में सात रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की थी। पहले लाभांश के तहत कुल 2,737 करोड़ रुपये दिये गये थे।
वेदांता ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई अपनी बैठक में…वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर 16 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। इससे कुल मिलाकर 6,256 करोड़ रुपये का लाभांश का भुगतान किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि लाभांश भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 27 अगस्त, 2025 है।
वेदांता ने पिछले वित्त वर्ष में कुल 43.50 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की थी।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.