भुवनेश्वर, 20 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री ने पटनायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को कुछ दिन आराम करना चाहिए।
इसके बाद शाम को खरगे ने भी पटनायक को फोन कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पटनायक के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अस्पताल में भर्ती नवीन पटनायक से आज बात की। प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।’’
पटनायक के कार्यालय ने एक अन्य बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अस्पताल में भर्ती बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक से आज शाम बात की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।’’
पटनायक को रविवार शाम निर्जलीकरण की शिकायत के बाद ‘एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर’ में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बीजद प्रमुख के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.