scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के तिमाही प्रदर्शन की समीक्षा की

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के तिमाही प्रदर्शन की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ एक बैठक में पहली तिमाही के उनकी वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की।

तीन घंटे तक चली इस बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने की।

सूत्रों ने कहा कि इस बैठक में सचिव ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशकों (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्र को दिए जाने वाले कर्ज में बढ़ोतरी के लिए कहा।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ समीक्षा बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के प्रदर्शन का आकलन किया गया।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अप्रैल-जून तिमाही में 11 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ कुल 44,218 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभ अर्जित किया जो साल भर पहले की समान तिमाही में 39,974 करोड़ रुपये था।

सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई ने जून तिमाही में 19,160 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments