scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमविदेशपाक विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान से ‘आतंकवादी हमलों में वृद्धि’ का दावा किया

पाक विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान से ‘आतंकवादी हमलों में वृद्धि’ का दावा किया

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 20 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने बुधवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री से कहा कि अफगानिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठनों द्वारा पाकिस्तान को निशाना बनाकर किए जा रहे ‘‘आतंकवादी हमलों में वृद्धि’’ हुई है। विदेश कार्यालय ने यहां यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के साथ डार की द्विपक्षीय बैठक काबुल में पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों की छठी त्रिपक्षीय बैठक के इतर हुई।

विदेश कार्यालय ने कहा कि डार ने राजनीतिक और कारोबारी संबंधों में उत्साहजनक प्रगति की सराहना की। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘‘सुरक्षा क्षेत्र में, विशेष रूप से आतंकवाद से निपटने की कार्रवाई अब भी पिछड़ रही है।’’

पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री डार ने दावा किया कि हाल ही में अफगानिस्तान की धरती पर सक्रिय समूहों द्वारा पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है।

उन्होंने अफगान अधिकारियों से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) जैसे संगठनों के खिलाफ ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।

बयान के अनुसार, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने यह सुनिश्चित करने के लिए काबुल की प्रतिबद्धता दोहराई कि उसके क्षेत्र का इस्तेमाल पाकिस्तान या अन्य देशों के खिलाफ किसी भी आतंकवादी समूह द्वारा नहीं किया जाएगा।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments