scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशबीजद ने सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई

बीजद ने सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई

Text Size:

भुवनेश्वर, 20 अगस्त (भाषा) बीजू जनता दल ने पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक और उनके करीबी सहयोगी वी के पांडियन व उनकी पत्नी सुजाता आर कार्तिकेयन के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’ टिप्पणी करने को लेकर बुधवार को शिकायत दर्ज कराई और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

क्षेत्रीय पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख व पूर्व सांसद अमर पटनायक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘… इन टिप्पणियों ने ओडिशा के लोगों को बहुत आहत किया है जो नवीन पटनायक को परिवार के हिस्से के रूप में प्यार करते हैं। ये टिप्पणियां इतने असंवेदनशील, घटिया और खराब थीं कि मैं बीजद आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख के रूप में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक के समक्ष विरोध और शिकायत दर्ज करने के लिए बाध्य हुआ हूं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके और न केवल ‘मेटा’ को इन पोस्ट को तुरंत हटाने के लिए कहा जाए, बल्कि इन पृष्ठों के संचालकों को भी गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ तत्काल आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘अगर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो मुझे और ओडिशा के लोगों को यकीन हो जाएगा कि ये पोस्ट ओडिशा भाजपा और मोहन चरण माझी सरकार के इशारे पर फर्जी हैंडल से शुरू और प्रसारित किए गए थे, ताकि न केवल वीडियो में दिख रहे नेताओं को, बल्कि वास्तव में पूरे ओडिशा के लोगों को आपराधिक मानहानि, सार्वजनिक आक्रोश और असामंजस्य और मानसिक तनाव का सामना करना पड़े…।’’

भाषा शुभम रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments