scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशमुंबई: हाई-टेंशन बिजली के तार पर पैर रखने से 17 वर्षीय किशोर की मौत

मुंबई: हाई-टेंशन बिजली के तार पर पैर रखने से 17 वर्षीय किशोर की मौत

Text Size:

मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) मुंबई के भांडुप में भारी बारिश के बीच सड़क पर गिरे हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से 17-वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान दीपक पिल्ले के रूप में हुई है। वह पन्नालाल कंपाउंड से होकर घर जा रहा था और उसे गिरे हुए तार के बारे में चेतावनी दी गई थी, लेकिन हेडफोन लगाये होने के कारण उसे सुनाई नहीं दिया।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने उसे चेतावनी देने के लिए चिल्लाया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया और तार पर पैर रख दिया।

पिल्ले बिजली का झटका लगने के बाद बेहोश हो गया और अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments