नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) सीबीआई ने वारंगल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक परियोजना निदेशक और एक व्यक्ति को एक रेस्तरां संचालक से कथित तौर पर 60,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरोप है कि परियोजना निदेशक गोल्ला दुर्गा प्रसाद और वेणु यादव ने हैदराबाद-वारंगल राजमार्ग पर गुडूर टोल प्लाजा के निकट स्थित रेस्तरां को बिना किसी बाधा के संचालित करने की अनुमति देने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘बातचीत के बाद आरोपी परियोजना निदेशक 60,000 रुपये लेने पर सहमत हो गया और वादा किया कि परियोजना निदेशक, पीआईयू, एनएचएआई, वारंगल के रूप में उसके पांच साल के कार्यकाल के दौरान शिकायतकर्ता को कोई समस्या नहीं होगी।’
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाया और मंगलवार को दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है। हैदराबाद, वारंगल और सदाशिवपेट में तलाशी ली गई और अभियोजन योग्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.