नासिक, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय एक महिला और उसकी 27 वर्षीय गर्भवती बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, प्रसिद्ध मुक्तिधाम मंदिर के पास मंगलवार शाम सड़क पार कर रही सुनीता वाघमारे और उसकी बेटी शीतल केदार ट्रक की चपेट में आ गईं। उसने बताया कि इससे पहले ट्रक ने एक कार और दो ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारी थी।
पुलिस के मुताबिक, वाघमारे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि केदार ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि केदार प्रसव के लिए मायके आई हुई थी। उसने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा राखी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.