scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमखेलडब्ल्यूपीजीटी का 11वां चरण: मन्नत और हीना ने पहले दौर में संयुक्त बढ़त हासिल की

डब्ल्यूपीजीटी का 11वां चरण: मन्नत और हीना ने पहले दौर में संयुक्त बढ़त हासिल की

Text Size:

बेंगलुरु, 20 अगस्त (भाषा) अमेच्योर गोल्फर मन्नत बरार और पेशेवर गोल्फर हीना कांग ने बुधवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर के 11वें चरण के पहले दौर में संयुक्त बढ़त हासिल की।

दोनों ने इवन पार 72 का कार्ड बनाया। तीन अन्य खिलाड़ी कृति चौहान, लावण्या गुप्ता और रिया जेडोन इनसे दो शॉट पीछे हैं।

हीना ने दो बोगी से शुरूआत की लेकिन वापसी करते हुए तीन बर्डी लगाकर 72 का कार्ड बनाया।

मन्नत चौथे होल में बर्डी लगाने के बाद 11वें और 12वें होल में दो बोगी कर बैठी। लेकिन उन्होंने 15वें और 18वें होल की बदौलत वापसी की।

वहीं 10वें चरण का खिताब जीतने वाली रिद्धिमा दिलावड़ी संघर्ष करती दिखीं जिन्होंने 82 का कार्ड खेला जबकि एक अन्य पूर्व विजेता सहर अटवाल ने 86 का कार्ड बनाया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments