scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशएलायंस एयर का विमान तकनीकी खामी के कारण बीच रास्ते से गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लौटा

एलायंस एयर का विमान तकनीकी खामी के कारण बीच रास्ते से गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लौटा

Text Size:

गुवाहाटी, 20 अगस्त (भाषा) गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना हुई एलायंस एयर की उड़ान बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से ‘पूर्ण आपात’स्थिति में वापस लौट आई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे की प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं, और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘तकनीकी खराबी के कारण गुवाहाटी-कोलकाता उड़ान को वापस उतारने का फैसला किये जाने के बाद, 20 अगस्त को अपराह्न 1.42 बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।’’

हवाईअड्डा सूत्र ने बताया कि विमान ने अपराह्न 1.09 बजे गुवाहाटी से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि विमान अपराह्न 2.27 बजे सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गया और अपराह्न 2.40 बजे आपात स्थिति की घोषणा वापस ले ली गई।

बयान में दावा किया गया कि इस घटना के कारण हवाई अड्डे के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments