मोरीगांव, 20 अगस्त (भाषा) असम के मोरीगांव जिला कारागार से दो सजायाफ्ता कैदी बुधवार को दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैदियों ने पहले अपनी बैरक की खिड़की के सरिये तोड़ दिए और फिर चादर व तौलियों की मदद से जेल की दीवार फांदकर भाग गए।
अधिकारी के मुताबिक, फरार कैदियों की पहचान जियारुल इस्लाम और सुब्रत सरकार के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि जियारुल इससे पहले भी एक बार जेल से भाग चुका है और उसे बाद में आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी के अनुसार, जेल से फरार दूसरा कैदी सुब्रत सरकार यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम से जुड़े एक मामले में सजा काट रहा था।
उन्होंने बताया कि जियारुल और सुब्रत को 20-20 साल की जेल की सजा मिली थी और वे एक ही बैरक में कैद थे।
अधिकारी ने बताया कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
इस घटना से करीब 10 महीने पहले मोरीगांव जिला कारागार से पांच कैदी फरार हुए थे, जिनमें से दो को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
भाषा सुमित पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.