scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशउच्च न्यायालय को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गयी

उच्च न्यायालय को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गयी

Text Size:

चंडीगढ़, 20 अगस्त (भाषा) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को बुधवार को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई थी। ईमेल मिलने के बाद, अदालत प्रशासन ने तुरंत चंडीगढ़ पुलिस को सूचित किया जिसने परिसर में तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गयी।

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय को धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ता, तोड़फोड़ निरोधक दल और श्वान दस्ते को तैनात किया।

चंडीगढ़ पुलिस के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी (मध्य) उदयपाल सिंह ने बताया, ‘‘ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बम निरोधक दल और तोड़फोड़ निरोधक दल ने तलाशी ली। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’

इसी तरह की धमकी मई में भी मिली थी लेकिन उस समय भी तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments