scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशशादी का झांसा देकर दिल्ली की महिला का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दिल्ली की महिला का यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) शादी का झांसा देकर दिल्ली की एक महिला का यौन शोषण करने और उसके अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आरोपी मोहम्मद सोहिल उर्फ सोनू को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘26 जून को, 24 वर्षीय एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सोहिल ने शादी का वादा करके उसके साथ यौन संबंध बनाए। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने चुपके से उसके अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड किए और बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।’’

अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर, आनंद पर्वत थाने में इस घटना के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वलसन ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, महिला का शोषण करने और उसकी सहमति के बिना उसके अंतरंग वीडियो ऑनलाइन मंच पर साझा करने में सोहिल की भूमिका की पुष्टि हुई। अपराध से संबंधित डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी हिरासत में है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उसने इसी तरीके से अन्य महिलाओं को भी निशाना बनाया था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments