इडुक्की (केरल), 20 अगस्त (भाषा) शराब के नशे में धुत बेटे द्वारा कथित तौर पर की गई पिटाई से घायल 57 वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जिले के राजक्कड निवासी मधु के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि घटना 15 अगस्त की शाम को तब हुई जब मधु का 35 वर्षीय बेटा सुधीश कथित तौर पर नशे की हालत में घर लौटा और अपनी मां से मारपीट करने लगा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मधु ने बीच-बचाव किया तो सुधीश ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मधु को उनके पड़ोसियों ने सड़क के किनारे अचेत पड़ा पाया जिसके बाद उन्हें राजक्कड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गंभीर चोटों के कारण हालत बिगड़ने पर बाद में मधु को थोडुपुझा के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। मधु की पत्नी को मामूली चोटें आई थीं, उन्हें बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
उडुम्बनचोला पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार सुबह मधु की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद सुधीश को गिरफ्तार कर लिया और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
पुलिस ने कहा कि मामले में जल्द हत्या का आरोप भी जोड़ा जाएगा।
जांच से पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते सुधीश ने अपने माता-पिता पर हमला किया।
भाषा सुमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.